
अभी तक 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए
नैनीताल [ महामीडिया] चार धाम यात्रा में भक्तों का भारी उत्साह देखा जा रहा है जिसमें 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इस वर्ष की यात्रा के लिए अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा लिया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। चार धाम यात्रा निर्बाध तरीके से संचालित की जा रही है।चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। धाम में प्रतिदिन 19 से 20 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। पंजीकरण का आंकड़ा 27 लाख पार हो चुका है। पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक 6..10 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 2.27 लाख, बदरीनाथ में 1.17 लाख, गंगोत्री में 94251, यमुनोत्री में 1.13 लाख ने दर्शन कर लिए हैं।