आज बुढ़वा मंगल

आज बुढ़वा मंगल

भोपाल [महामीडिया] ज्येष्ठ महीने का आज 13 मई को पहला बड़ा मंगलवार है। इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। पौराणिक कथाओं की मानें तो बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की मुलाकात श्री राम जी से हुई थी। मान्यता अनुसार बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के अलावा प्रभु श्रीराम और मां सीता की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और इच्छाओं की पूर्ति होती है।  ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' कहकर संबोधित किया जाता है।

  • बड़े मंगल पूजा के लिए सुबह 5 बजकर 32 मिनट से 7 बजकर 13 मिनट तक शुभ मुहूर्त है।
  • सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।
  • शाम के समय 7 बजकर 4 मिनट से रात 9 बजकर 30 मिनट तक शुभ मुहूर्त है।

सम्बंधित ख़बरें