
पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवान को छोड़ा
अटारी [ महामीडिया] अटारी पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है। कांस्टेबल पूर्णम बुधवार सुबह 10:30 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं।बातचीत के 20 दिनों के बाद शॉ को छोड़ा गया है। बीएसएफ ने प्रेस रिलीज के जरिए कांस्टेबल पूर्णम के भारत लौटने की जानकारी दी है। इसमें बताया कि पूर्णम शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान चले गए थे इसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।