काशी विश्वनाथ मंदिर के लोगों ने भगवान महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं को समझा
उज्जैन [ महामीडिया] श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन सहित अन्य व्यवस्थाओं में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए आईकॉन बनेगा। प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को महाकाल मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सम्पूर्ण मंदिर का निरीक्षण भी किया। शाम को सर्किट हाउस पर बैठक में विस्तार से व्यवस्थाओं को समझा ।उत्तरप्रदेश वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पदाधिकारियों ने उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को महाकाल मंदिर की ओर से उत्तरीय वस्त्र, प्रसाद भगवान का चित्र प्रदान कर सम्मान किया गया ।