दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की तैयारी

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की तैयारी

नईदिल्ली [ महामीडिया] दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मॉर्शल लॉ की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। राष्ट्रपति यून सुक-योल ने ये कदम उठाने की वजह उत्तर कोरिया से मिल रही धमकी और ‘देश विरोधी ताक़तों’ को बताया था। अब विपक्ष राष्ट्रपति यून के ख़िलाफ़ महाभियोग शुरू करने की तैयारी कर रहा है। साउथ कोरिया की सत्ताधारी पार्टी ने राष्ट्रपति यून सुक-योल पर महाभियोग चलाने के संकेत दिए हैं।  पीपुल्स पावर पार्टी के महासचिव हान डोंग-हुन ने कहा कि वे राष्ट्रपति की संवैधिानिक शक्ति को कम किया जाना जरूरी है। डोंग-हुन ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि राष्ट्रपति की ताकत को कम किया जाए नहीं तो वह फिर से मार्शल लॉ लागू करने जैसा खतरनाक कदम उठा सकते हैं। इससे देश और नागरिकों को खतरा हो सकता है।

सम्बंधित ख़बरें