
राहुल गांधी आज भुवनेश्वर में करेंगे सभा
भुवनेश्वर (महामीडिया): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 'संविधान बचाओ समावेश' सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल भी रैली में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेता दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं। वह 11.30 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और राज्य कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। तीनों नेता आज शाम को ही दिल्ली वापिस आ जाएंगे।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने बताया कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तीन नेता शुक्रवार सुबह 11.30 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे बरमुंडा मैदान जाएंगे। वह दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद उनका किसानों के दो प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
वह दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन में राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद विधायकों और पीसीसी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। वे शाम पांच बजे दिल्ली लौट जाएंगे।