शेयर बाजार में आज से सेम-डे-सेटलमेंट लागू 

शेयर बाजार में आज से सेम-डे-सेटलमेंट लागू 

भोपाल [ महामीडिया ] आज 28 मार्च से स्टॉक मार्केट में ऑप्शनल बेसिस पर T+0 सेटलमेंट लागू कर दिया है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने उन 25 स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें आज से सेम-डे-सेटलमेंट लागू हो रहा है। दोनों स्टॉक एक्सचेंज ने T+0 सेटलमेंट सिस्टम का ट्रायल 25 शेयरों के साथ शुरू कर दिया हैक्। यानी जिस दिन आप इन शेयरों को बेचेंगे, पूरा पैसा भी उसी दिन अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।इससे पहले तक शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होता था। यानी शेयरों के बेचने पर भुगतान एक दिन बाद होता था। तीन महीने पहले मार्केट रेगुलेटर ने T+0 के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किए थे और 12 जनवरी तक इस पर लोगों से राय मांगी थी। 6 दिन पहले 6-स्टेप गाइडलाइन जारी की थी।

सम्बंधित ख़बरें