शिनवात्रा थाइलैंड की प्रधानमंत्री बनी

 शिनवात्रा थाइलैंड की प्रधानमंत्री बनी

नईदिल्ली [ महामीडिया] थाइलैंड में संसद ने पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया है। वह पूर्व प्रधानमंत्री थाक्सिन शिनवात्राकी बेटी है। 37 वर्षीय पाइतोंग्तार्न देश की 31वीं प्रधानमंत्री बनी हैं। वे थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री भी हैं, साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं।पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा फैमिली से प्रधानमंत्री बनने वाली तीसरी नेता हैं। पाइतोंग्तार्न सत्ताधारी पार्टी ‘फु थाई’ की नेता है। हालांकि पाइतोंग्तार्न अभी सांसद नहीं हैं।

सम्बंधित ख़बरें