
ताप्ती बेसिन परियोजना के एमओयू पर हस्ताक्षर आज
भोपाल [महामीडिया] ताप्ती बेसिन परियोजना के एमओयू पर आज शनिवार को साइन होंगे। भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में आज अपराह्न तीन बजे से 'मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र अंतरराज्यीय नियंत्रण मंडल' की बैठक भोपाल स्थित मंत्रालय में होने जा रही है। इस बैठक में विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज परियोजना 'ताप्ती बेसिन मेगा रीचार्ज' के एमओयू पर मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे।