पाकिस्तान में 4 तीव्रता का भूकंप

पाकिस्तान में 4 तीव्रता का भूकंप

रावलपिंडी [ महमीडिया] आज शनिवार की सुबह 1:44 बजे पाकिस्तान में 4.0-तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप में तुरंत कोई नुकसान या मारे जाने की सूचना नहीं मिली है। भूकंप विज्ञान केंद्र  के अनुसार झटका 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया जिससे आफ्टरशॉक्स की संभावना बढ़ गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही सो रहे लोग आधी रात को उठ गए और अपने घर से बाहर निकल आए। इसका सबसे अधिक प्रभाव नौशकी शहर पर रहा। 

सम्बंधित ख़बरें