नवीनतम
ईरान में नोबेल शांति विजेता नरगिस गिरफ्तार
मुंबई [महामीडिया] ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें तेहरान से लगभग 680 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित मशहद में हिरासत में लिया गया हैं। मोहम्मदी एक दिवंगत मानवाधिकार वकील की स्मृति सभा में गई थी। इस दौरान उन्हें ईरानी सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। 53 वर्षीय मोहम्मदी 2024 से मेडिकल ग्राउंड पर अस्थायी रिहाई पर थीं। इससे पहले मोहम्मदी 36 साल तक जेल में रही हैं। उनके समर्थकों ने दावा किया है कि जब वह एक मानवाधिकार वकील की श्रद्धांजलि सभा में पहुंची थीं तभी उन्हें वहां से गिरफ्तार किया गया। इस पूरे मामले पर अभी ईरान की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।