नवीनतम
मेसी के कार्यक्रम व्यवस्थापक सतद्रु दत्ता गिरफ्तार,ममता ने माफी मांगी
कोलकाता [महामीडिया] कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में आज शनिवार दोपहर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी के सम्मान समारोह के दौरान भारी हंगामा हुआ। हंगामे के लिए जिम्मेदार दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी के कोलकाता कार्यक्रम व्यवस्थापक सतद्रु दत्ता को हिरासत में लिया गया है। सतद्रु दत्ता के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई है। कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में हुए हंगामा और अव्यवस्था के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि आज मैं इस बुरी घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंन्स से दिल से माफी मांगती हूं।