पाकिस्तान से 400 हिंदुओं की अस्थियां महाकुंभ पहुंचीं
प्रयागराज [ महामीडिया] पाकिस्तान के कराची स्थित पुराने गोलिमार श्मशान घाट में 400 हिंदू मृतकों की अस्थियां वर्षों से विसर्जन की प्रतीक्षा में थीं। हिंदू परिवार अपने प्रियजनों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करना चाहते थे लेकिन वीजा की कठिनाइयों के कारण यह संभव नहीं हो पाया। सोमवार को आखिरकार ये अस्थियां पंजाब के अमृतसर के वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए भारत पहुंचीं। इस पूरी प्रक्रिया में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति ने अहम भूमिका निभाई। महाकुंभ योग के दौरान भारत सरकार ने इन अस्थियों को भारत लाने के लिए वीजा जारी किया। रविवार को कराची के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई जहां मृतकों के परिजनों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और विधिपूर्वक अंतिम विदाई दी। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान से हिंदू अस्थियां भारत भेजी गई हैं लेकिन इस बार संख्या सबसे ज्यादा हैं।