शेयर बाजार मामूली अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [ महामीडिया] आखिरी कारोबारी दिन आज 6 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ 81,820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी है, यह 24,710 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 17 शेयर में बढ़त और 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। एनएसई के 28802 शेयरों में से 1495 हरे निशान पर और 1310 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।