लमकाना विद्यालय के छात्रों को डिजिटल सौगात मिली
सिहोरा [महामीडिया] विकासखण्ड मझौली अंतर्गत संचालित संस्था शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमकना में कक्षा 9 से 12 की कक्षाओं में बच्चों अध्यापन को रुचिकर ,सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के साथ साथ उनकी विषय के प्रति समझ को विकसित करने के उद्देश्य को लेकर शाला के प्रभारी प्राचार्य प्रभात कुमार पटेल एवं समस्त स्टॉफ के सहयोग द्वारा शाला स्तर पर कक्षाओं में किए गए आधुनिकीकरण अंतर्गत उन्हें स्मार्ट एवं डिजिटल कक्षाओं में रूपांतरित किए जाने कक्षाओं में लगाए गईं 43 इंच फुल HD स्मार्ट एवं एंड्रॉयड LED TV के शुभारभ हेतु शाला में भव्य उदघाटन समारोह जिले के ऊर्जावान एवं कर्त्तव्य निष्ठ यशस्वी जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन प्रसाद मरावी , विकासखण्ड स्रोत समन्वयक ब्रज किशोर गर्ग ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीग्राम प्राचार्य राकेश शर्मा जी , कृष्णकांत शर्मा,सम्मानीय अतिथि के रूप में सरपंच पति वीर बहादुर पटेल जी,पूर्व सरपंच सुशील पटेल , मनोज राय , अभिभावक दशरथ पटेल के साथ साथ सभी प्रबुद्ध वर्ग एवं अभिभावक बंधुओं ,शाला के समस्त शिक्षक साथियों के साथ सभी बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा माता सरस्वती जी के समक्ष पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन से किया गया।इस अवसर पर शाला की शिक्षिका श्रीमती प्राप्ति विश्वकर्मा एवं श्रीमती प्रतिमा शाह मेडम के द्वारा सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति की गई।
तत्पश्चात स्वागत की बेला में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला के प्रभारी प्राचार्य प्रभात पटेल एवं लेखपाल निखिल जैन जी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का तिलक वंदन एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए शाला के समस्त शिक्षक साथियों द्वारा भी समस्त मंचासीन अतिथियों का तिलक बंदन कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।समस्त अतिथियों के स्वागत में शाला की छात्रा कुमारी रागिनी चक्रवर्ती द्वारा स्वागत गीत की भावभीनी प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक एवं मंच संचालन कर्ता हरीश कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी अतिथियों को परिचित कराया गया। तत्पश्चात मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा डिजिटल एवं स्मार्ट कक्षाओं में रूपांतरित की गई सभी 4 सुसज्जित कक्षाओं का संबंधित कक्षा शिक्षक के साथ उसे उनके दायित्वों से रूबरू कराते हुए रिबन काटकर उद्घाटित किया गया। इस अवसर पर सम्मानीय मुख्य अतिथि द्वारा छात्र हितार्थ विद्यालय की इस उपलब्धि एवं नवाचार हेतु सराहना करते हुए बधाई देकर बच्चों को इन डिजिटल संसाधनों के उपयोग से अपने अध्यापन को रुचिकर एवं समझ को विकसित कर परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने की बात कही गई। साथ ही सभी शिक्षक साथियों को भी बेहतर परिणाम लाने हेतु अथक परिश्रम किए जाने दिशा निर्देशित किया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड मझौली के सहायक संचालक अतुल चौधरी ने विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं बच्चों को विद्यालय द्वारा किए गए इस अनुकरणीय प्रेरणास्पद नवाचार के लिए बधाई प्रेषित की गई। उद्बोधन की श्रृंखला में सभी अतिथियों द्वारा भी बच्चों के लिए विद्यालय द्वारा किए गए इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा करते हुए उपयोगिता पर जोर दिया जाकर अपने परीक्षा परिणाम को शतप्रतिशत लाने की बात कही गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक हरीश कुमार विश्वकर्मा ने किया।जिनके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अतिथियों एवं सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य जी द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सभी अतिथियों द्वारा दिए गए इस अमूल्य समय से विद्यालय में हुए नव ऊर्जा संचार एवं आत्मबल संबल में वृद्धि हेतु सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम की उत्कृष्ट एवं सराहनीय सफलता में विद्यालय के शिक्षक साथी दीपचंद तंतुवाय, लाकरा,श्रीमती प्राप्ति विश्वकर्मा ,श्रीमती प्रतिमा शाह ,श्रीमती अपर्णा अग्रवाल जी, मनीष पटेल जी,रवि शाहू, निखिल जैन , लकी सोनी जी , गगन तिवारी ,मनीष नामदेव, ठाकुर सूर्यप्रताप सिंह ,श्रीमती सुधा सैनी , कुमारी आरती नामदेव , श्रीमती नेहा यादव एवं रामस्वरूप भैया के साथ साथ अशोक पटेल की अहम भूमिका रही।