पांचवीं एवं आठवीं की परियोजना में खेत का अनुभव लिख सकेंगे विद्यार्थी
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र.बोर्ड की पांचवीं व आठवीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित होनी है। इसके लिए अंक योजना और प्रोजेक्ट के विषयों की सूची बनाई गई है। अंक योजना में 60 अंक की लिखित परीक्षा और 40 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। आंतरिक मूल्यांकन में भी 20 अंक का प्रोजेक्ट कार्य होगा। इसके तहत पांचवीं के विद्यार्थियों को अपने खेत पर एक दिन रहने का अनुभव लिखना होगा। प्रोजेक्ट के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं, गांव या शहर में से कौन सुंदर लगता है, पांच फूलों को सुखाकर प्रोजेक्ट कॉपी पर चिपका कर विवरण भी लिखें, जैसे विषय चुने गए हैं। वहीं आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट के विषयों में पिछले दिनों कहीं भ्रमण पर गए हैं तो उसका विवरण डायरी के रूप में लिखने को दिया जाएगा। पांचवीं व आठवीं के प्रत्येक विषय में 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। इसके तहत विद्यार्थियों को ऐसे विषय दिए जायेंगे जिससे सीखने को मिलेगा।