जम्मू-कश्मीर में तापमान माइनस में पहुंचा
श्रीनगर[ महामीडिया] जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ने से पारा माइनस में चला गया है। जम्मू के 2 और कश्मीर के 9 जिलों में पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया। जोजिला में सबसे ज्यादा ठंड है जहां तापमान -19° डिग्री तक पहुंच गया है। शोपियां में -4.5 डिग्री, पहलगाम और बांदीपोरा में -4.3 डिग्री टेम्प्रेचर है। श्रीनगर में भी पारा -2.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।