
विधानसभा की समिति पदोन्नति नियम का परीक्षण करेगी
भोपाल [महामीडिया] भले ही सरकार ने मध्य प्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियम-2025 लागू कर दिए हों, लेकिन इन मामलों को अब विधानसभा भी देखेगी। 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र में सामान्य प्रशासन विभाग पदोन्नति नियम की अधिसूचना पटल पर रखेगी। इसे प्रत्यायुक्त विधान समिति को सौंपा जाएगा जो यह परीक्षण करेगी कि यह विधि अनुरूप है या नहीं।संविधान के किसी प्रावधान का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। यदि समिति को लगता कि किसी नियम का उल्लंघन हो रहा है या किसी प्रावधान में स्पष्टता नहीं है तो वह संशोधन की अनुशंसा करेगी।