
13 ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी
भोपाल [महामीडिया] केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी 13 ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी डिवाइस की अवैध बिक्री के लिए नोटिस जारी किए हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वॉकी-टॉकी की अवैध लिस्टिंग और बिक्री के विरुद्ध प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस को 13 नोटिस जारी किए हैं। यह प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ट्रेड इंजिया, फेसबुक, इंडियामार्ट, वरदानमार्ट, जियोमार्ट, कृष्णामार्ट, चिमिया, टॉक प्रो वॉकी टॉकी और मास्क मैन टॉय है। यह कार्रवाई अप्रूवल के बिना वॉकी-टॉकी की सेल पर फोकस है जो उपभोक्ता संरक्षण 2019 का उल्लंघन है।