आरजीपीवी में सृजन नवाचार उत्सव आज से

आरजीपीवी में सृजन नवाचार उत्सव आज से

भोपाल [महामीडिया] भोपाल के आरजीपीवी में 10 और 11 मई को ‘सृजन 2025’ नवाचार उत्सव का आयोजन हो रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए 1627 प्रोजेक्ट्स में से चुने गए टॉप 150 इनोवेशन प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार आज इनोवेट एमपी मिशन के अंतर्गत "सृजन कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। यह शुभारम्भ कार्यक्रम भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अपराह्न 3 बजे आयोजित होगा।तकनीकी शिक्षा मंत्री परमार के मार्गदर्शन में तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत सृजन कार्यक्रम का सूत्रपात किया गया है, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल को इस कार्यक्रम की नोडल एजेंसी बनाया गया है। सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वर्त्तमान में संचालित पाठ्यक्रमों के अंतर्गत विकसित किये गए नवीन प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है। 

सम्बंधित ख़बरें