
वैशाख पूर्णिमा 12 मई को
भोपाल [ महामीडिया] वैशाख पूर्णिमा सोमवार 12 मई को है। इस तिथि से कई धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं जुड़ी हैं। इसी तिथि पर भगवान विष्णु का कूर्म अवतार हुआ था। गौतम बुद्ध का जन्म भी इसी तिथि पर हुआ था इसी वजह से इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं। वैशाख पूर्णिमा की शुरुआत 11 मई को शाम 06 बजकर 55 मिनट पर होगी।वहीं इसका समापन 12 मई को शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में उदया तिथि का महत्व है ऐसे में इस बार 12 मई को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी।वैशाख पूर्णिमा पर चंद्रोदय का समय शाम 05 बजकर 59 मिनट पर होगा।