बाजारों में रक्षाबंधन पर्व की धूम

बाजारों में रक्षाबंधन पर्व की धूम

भोपाल [महामीडिया] भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन में अब महज 5 दिन बचे हैं। इसे देखते बहनें तैयारी में जुटी हैं। भाई बहन को रक्षाबंधन पर क्या उपहार दें इसकी तैयारी कर रहे हैं। बहनों की ओर से राखियों की खरीदारी की जा रही है। दूर देश में रहने वाले भाई को राखी डाक से भेजा गया है तो कुछ अभी भी भेज रही हैं। स्थानीय बाजार के कई चौक चौराहों पर रंग बिरंगी आकर्षक डिजाइनर राखियों की दर्जनों मौसमी दुकानें लग गई है। जिनमें शाम के समय खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है। अब अधिकांश दुकानों में स्वदेशी राखी ही बिकते हैं और इसी की डिमांड भी है। रक्षाबंधन नजदीक आने के साथ ही रेशम के धागों से बनीं राखियों के साथ ही सोने-चांदी की राखियों की मांग बढ़ गई है। सराफा बाजार में चांदी और सोने की राखियों की खरीदारी शुरू हो गई है। सोने-चांदी की कम वजन और आकर्षक डिजाइनों की राखियों ने बाजार में धूम मचा दी है। एक से लेकर दस ग्राम तक की राखियां दुकानों में मौजूद हैं।
जो बहनें अपने भाई के लिए कुछ खास बनवाना चाहती हैं वह ऑर्डर पर सोने की राखियां भी तैयार करवा रही हैं। सोने और चांदी के बढ़े दामों की वजह से कारोबारी सोने की राखियां ऑर्डर पर बनवा रहे हैं। 

रक्षाबंधन को लेकर रविवार को बाजारों में सुबह से चहल पहल देखी गई। हालांकि बारिश के चलते खरीदारी प्रभावित रही। बाजारों में दुकानें सज गई हैं। बाजार में तरह तरह की राखियों की धूम है। नौ अगस्त को भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जाएगा । बहनें इस दिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी तथा भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन देगा। बाजारों में रंग बिरंगी राखियों से दुकानें सज उठी हैं। रक्षाबंधन की खरीदारी से बाजार खिल उठा है। सड़क किनारे रंग बिरंगी राखी की दुकानें सजी गई हैं। बहनों में अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं।

 

सम्बंधित ख़बरें