म.प्र.में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के पंजीयन आज

म.प्र.में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के पंजीयन आज

भोपाल [महामीडिया] इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स में प्रदेश के कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए अब कॉलेज लेवल काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। पहली कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज तक किए जा सकेंगे और 14 अगस्त तक अंतिम चरण के प्रवेश पूरे कर लिए जाएंगे। म.प्र.के 124 इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 73,412 सीटें हैं। लेकिन दो चरणों की काउंसलिंग के बाद अब तक करीब 40 हजार सीटें अभी भी खाली हैं। इसी तरह एमबीए की 28,770 सीटों में से अभी तक सिर्फ 12,000 सीटों पर ही छात्रों ने दाखिला लिया है जबकि एमसीए, बीबीए और बीसीए जैसे कोर्सों में भी काफी संख्या में सीटें खाली पड़ी हैं। अब इन खाली सीटों को भरने के लिए तीन चरणों में कॉलेज लेवल काउंसलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी।

 

सम्बंधित ख़बरें