
मोदी 30 अगस्त को जापान जाएंगे
भोपाल [महामीडिया] प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान के लिए रवाना होंगे जहां वे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस उच्चस्तरीय बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी सहयोग पर चर्चा होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस वार्ता के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं।