
संसद के दोनों सदन कल तक स्थगित
नई दिल्ली [महामीडिया] संसद के मानसून सत्र का आज 13वां दिन था। राज्यसभा और लोकसभा को 7 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आज बुधवार को लोकसभा में मर्चेंट शिपिंग बिल, 2024 पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच बिल पास हुआ। 21 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के बाद से संसदीय कार्यवाही करीब ठप्प रही है। बिहार में वोटरों के वेरिफिकेशन मामले पर विपक्षी पार्टियों ने हर दिन विरोध-प्रदर्शन किए। 11 दिनों के दौरान, सिर्फ 28 और 29 जुलाई को सदन में पूरे दिन की कार्यवाही चली। विपक्ष लगातार एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है ,विपक्षी सांसद दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा कर रहे हैं। जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को लगातार स्थगित किया जा रहा है। आज बुधवार को भी दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया इसके बाद दिनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया ।