म.प्र.के गुना एवं निवाड़ी में सर्वाधिक बारिश

म.प्र.के गुना एवं निवाड़ी में सर्वाधिक बारिश

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में इस मानसूनी सीजन में 28.6 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक सामान्य से 47 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। यह कोटे का 77% है। पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसे हैं। 

जिलावार बारिश का आंकड़ा

  • गुना: 45.8 इंच
  • निवाड़ी: 45.1 इंच
  • मंडला-टीकमगढ़: 44 इंच
  • अशोकनगर: 42 इंच
  • विदिशा, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सागर आदि: 30 इंच से अधिक
  • सबसे कम: इंदौर (11 इंच), बुरहानपुर (11.1), बड़वानी (11.5), खरगोन (11.8), खंडवा (12.8)

सम्बंधित ख़बरें