
भारत का रिजर्व बैंक लगातार एक्शन में
भोपाल [महामीडिया] भारत का रिजर्व बैंक लगातार एक्शन में बना हुआ है और एक से बढ़कर एक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। अभी तक रिजर्व बैंक को जो भी प्रमाण मिले हैं उसके आधार पर नियमित कार्यवाही का दौर जारी है। रिजर्व बैंक के प्रयासों से कोई भी बच नहीं पा रहा है चाहे वह सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हो चाहे निजी क्षेत्र का बैंक हो और चाहे सहकारी क्षेत्र का बैंक हो। हाल ही में बैंक का डंडा फाइनेंस कंपनियों पर चला है। रिजर्व बैंक की कार्यवाही से पूरे भारत में एक नए युग का सूत्रपात हो रहा है। रिज़र्व बैंक ने तमिलनाडु में सेवरी ट्रांसपोर्ट फाइनेंस लिमिटेड (चेन्नई) पर 5,00,000 रुपये और पूर्वाजा फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। हैबिटेट माइक्रो बिल्ड इंडिया हाउसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (कर्नाटक) पर 50,000 रुपये, फीनिक्स एआरसी प्राइवेट लिमिटेड 52.70 लाख रुपये, महेंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड पर 3.20 लाख रुपये और मिखाइल कैपिटलाइज प्राइवेट लिमिटेड (केरल) पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।