
म.प्र.सहित 12 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट
मुंबई [महामीडिया] बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते देशभर में मौसम बदल गया है। पिछले हफ्ते हीटवेव से जूझ रहे कई राज्यों अगले कुछ दिनों तक बारिश और बादल की वजह से तापमान घट जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में आंधी- बारिश और ओले गिर सकते हैं। यहां किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।