LUPIN ने रेनासाइंस फार्मा का अधिग्रहण किया

LUPIN ने रेनासाइंस फार्मा का अधिग्रहण किया

भोपाल [महामीडिया] दवा कंपनी लुपिन ने बुधवार को कहा कि उसने यूके स्थित रेनासाइंस फार्मा का लगभग 135 करोड़ में अधिग्रहण किया है। मुंबई स्थित दवा निर्माता की पूरी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी लुपिन हेल्थकेयर लिमिटेड रेनासाइंस में 100% हिस्सेदारी खरीदी है जो यूके में उत्पादों की आपूर्ति करती है। अधिग्रहण के साथ लुपिन हेल्थकेयर लिमिटेड ने रेनासाइंस का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त किया है जो आगे जाकर इसके सहायक कंपनी के रूप में व्यापार करेगा।

सम्बंधित ख़बरें