मोदी आज काशी में

मोदी आज काशी में

वाराणसी (महामीडिया):

वाराणसी (महामीडिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में हैं। यहां उन्होंने 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपए जारी किए। इसके अलावा काशी के दालमंडी प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी। इससे काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए एक और रास्ता तैयार होगा।

इससे पहले सीएम योगी ने बनौली जनसभा स्थल पर पीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का काशी आगमन हुआ है। पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम नया भारत कर रहा है। जनसभा से करीब एक घंटे पहले वाराणसी में झमाझम बारिश शुरू हो गई। हजारों समर्थक भीगते हुए सभास्थल पहुंचे। यहां 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। बड़ी संख्या में छात्र भी प्रधानमंत्री को देखने के लिए पहुंचे हैं।

मोदी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “काशी में मेरे परिवारजनों के लिए कल, दो अगस्त, बहुत ही विशेष दिन है। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर मुझे पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।”

सम्बंधित ख़बरें