
वैशाख मास का महत्व
भोपाल [ महामीडिया] इस समय वैशाख मास चल रहा है। जो कि 12 मई तक निरंतर चलेगा।वैशाख मास में जल दान का अपना महत्व है। इस महीने में प्यासे को पानी पिलाने का अपना विशिष्ट महत्व है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार गर्मी के अवसर पर मनुष्य को अत्यधिक प्यास लगती है। इसलिए हर संभव इस माह में प्याऊ लगाकर अथवा जरूरतमंदों को जल पिलाने का कार्य अवश्य करना चाहिए। इस महीने में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाकर और यदि संभव न हो तो किसी प्याऊ में मटके का दान अवश्य करना चाहिए। इस महीने में सूर्य पूजा को भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इसी दिन से त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी और सृष्टि रचियता ब्रह्माजी ने इस मास को सर्वश्रेष्ठ बताया है ।