
सतुवाई अमावस्या पर सत्तू दान की परंपरा
भोपाल [महामीडिया] 27 अप्रैल को वैशाख मास की अमावस्या है इसे सतुवाई अमावस्या कहा जाता है। इस तिथि पर पूजा-पाठ के साथ ही दान-पुण्य और पितरों के लिए धूप-ध्यान करने की परंपरा है। ज्योतिष में सूर्य को रविवार का कारक ग्रह माना जाता है। पंचांग अनुसार वैशाख अमावस्या 27 अप्रैल 2025 की सुबह 04:49 से 28 अप्रैल 2025 की सुबह 1 बजे तक रहेगी। इस दिन सत्तू का दान करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही पितृ दोष से भी छुटकारा मिलता है। सनातन परंपरा में इस दिन न सिर्फ सत्तू के दान बल्कि सत्तू के सेवन का शुभ फल बताया गया है ।