
म.प्र.टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 27 अप्रैल को
भोपाल [महामीडिया] 27 अप्रैल को म.प्र.टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश की आईटी दिग्गज कंपनियों की भागीदारी देखने को मिलेगी। इस कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी नामचीन कंपनियां शिरकत करेंगी। इस आयोजन का उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में की गई निवेश घोषणाओं को धरातल पर उतारना है। इस कॉन्क्लेव में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर सुपर कॉरिडोर पर पंचशील टेक्नो पार्क प्रोजेक्ट का शुभारंभ होगा। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10 एकड़ भूमि पर 20 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में आईटी इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सिंहासा आईटी पार्क में 120-सीटर इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत भी मुख्यमंत्री के हाथों होगी। इस कार्यक्रम में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और कास्टनेक्स जैसी दो नई कंपनियों का भी लोकार्पण किया जाएगा।