
उ.प्र. बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित
भोपाल [महामीडिया] उत्तर प्रदेश की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आज दोपहर 12:30 पर घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया है जिसके बाद परिणाम वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। छात्र एवं उनके माता-पिता साइट इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से परिणाम की जांच कर सकते हैं।यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में कुल 25,45,815 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिसमें से 22,94,122 छात्रों से सफलता प्राप्त की है। ओवरऑल पास प्रतिशत 90.11% दर्ज किया गया है। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 25,98,560 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से कुल 21,08,774 छात्र पास हुए हैं। ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15% रहा।