नवीनतम
टमाटर को लेकर म.प्र.की राजनीति गरमाई
भोपाल [महामीडिया] टमाटर को लेकर म.प्र. की राजनीति एक बार फिर गरमा गई गई है। अब म.प्र.में टमाटर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की जा रही है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि एक और केंद्र और राज्य सरकार किसने की आय को दुगना करने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर म.प्र.में इस आवश्यक खाद्य पदार्थ की थोक कीमत ₹3 प्रति किलोग्राम तक गिर गई है। कांग्रेस के एक नेता ने छतरपुर के बाजार का हवाला देते हुए यह मांग कर डाली है।