
म.प्र.शिक्षा बोर्ड का मूल्यांकन कार्य पूर्णता की ओर
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम 10 मई से पहले जारी होने की संभावना है। मंडल मूल्यांकन कार्य पूरा करने में जोर-शोर से लगा हुआ है। इस वर्ष 90 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है।सभी जिलों का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल तक समाप्त कर लिया गया। इसके बाद मंडल को परिणाम बनाने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। इसलिए परीक्षा परिणाम 10 मई तक घोषित किए जाने के संभावना है ।