
वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश होगा
भोपाल [महामीडिया] वक्फ संशोधन विधेयक 2024 केंद्र सरकार आज नए सिरे से इसे लोकसभा में पेश करेगी। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी अपने सांसदों को अगले तीन दिनों के लिए व्हिप जारी किए हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस विधेयक पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है हालांकि विपक्ष ने 12 घंटे का वक्त देने की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया। राज्यसभा में इस विधेयक पर गुरुवार को चर्चा होने की उम्मीद है।