शेयर बाजार 400 अंकों की गिरावट पर

शेयर बाजार 400 अंकों की गिरावट पर

मुंबई [महामीडिया ] दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार 5 अगस्त को सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 80,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है। भारतीय शेयर बाजार मंगलवारको गिरावट में खुले। ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स  पिछले बंद भाव से 72.29 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,946.43 पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से मात्र 2.50 अंक या 0.01 प्रतिशत कम होकर 24,720.25 पर खुला। मार्केट खुलने के 5 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स करीब 400 और निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा गिर गया। एक दिन पहले यानी सोमवार को भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई थी। मंगलवार को अमेरिका समेत कई देशों के शेयर में गिरावट आई।

सम्बंधित ख़बरें