एमपी नगर सड़क हादसे में दो युवक मरे
भोपाल [ महामीडिया] शहर के एमपी नगर इलाके में आज शुक्रवार सुबह 11 बजे एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बंपर को तोड़कर बस के अंदर फंस गई। बाइक सवार दोनों युवक करीब दस मीटर तक घिसटते रहे। ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। पुष्प ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2336 से यह हादसा हुआ है । हादसे में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल है । मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।