महाकाल मंदिर के बगल में महंगा विरासत होटल खुलेगा

महाकाल मंदिर के बगल में महंगा विरासत होटल खुलेगा

उज्जैन [ महामीडिया] उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास एक नया विरासत होटल  खुलने वाला है। होटल में रूफ टॉप कैफे होगा जहां से महाकाल लोक का नजारा देखा जा सकेगा। इस आलीशान होटल में 19 कमरे, दो सुईट्स और तीन रेस्टॉरेंट हैं। महाकाल मंदिर के शिखर और महाकाल लोक के पूरे परिसर का लुत्फ श्रद्धालु रूफ टॉप कैफे से भी उठा सकेंगे। मंदिर परिसर से सटा सिंधियाकाल का महाराजबाड़ा अब विरासत होटल में बदल चुका है। इसमें 19 कमरे होंगे। 

सम्बंधित ख़बरें