भारतीय सेना में जल्द शामिल होगी नाग मिसाइल

भारतीय सेना में जल्द शामिल होगी नाग मिसाइल

जयपुर [ महामीडिया] भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी ‘गाइडेड' मिसाइल नाग एमके-2 का सफल क्षमता परीक्षण किया है यह परीक्षण हाल ही में राजस्थान के पोखरण में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फायरिंग रेंज में किए गए. मंत्रालय ने कहा ‘‘स्वदेशी तकनीक से विकसित तीसरी पीढ़ी की टैंक-रोधी ‘फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड' मिसाइल नाग एमके-2 का क्षमता परीक्षण हाल ही में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोखरण फील्ड रेंज में सफलतापूर्वक किया गया.''अब यह मिसाइल भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सम्बंधित ख़बरें