महाकुंभ में प्रयागराज जंक्शन फुल,श्रद्धालुओं की कतार
प्रयागराज [ महामीडिया] जीवनदायिनी गंगा, श्यामल यमुना व पौराणिक सरस्वती के पावन संगम में महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया का जन उमड़ पड़ा है।पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद अब मंगलवार को महाकुंभ का महास्नान शुरू हो चुका है। महानिर्वाणी अखाड़े के अमृत साधु-संत स्नान के लिए जा रहे हैं। लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या के कारण प्रयागराज जंक्शन फुल हो गया है। लीडर रोड से लेकर हीवेट रोड तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई है। सिविल लाइंस बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ से भरी हुई है। पुलिस ने श्रद्धालुओं को प्रयागराज जंक्शन की तरफ मोड़ दिया है। सुबह 12 बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली है ।