एलएलबी की तेरह फर्जी डिग्रियां उजागर
भोपाल [ महामीडिया] चरण सिंह विश्वविद्यालय में जांच के लिए आयी एलएलबी एवं बीएएलबी की 13 डिग्रियां फर्जी निकली है। यह डिग्री दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से जांच के लिए विश्वविद्यालय को भेजी गई थी। दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से जांच के लिए कुछ दिन पूर्व एलएलबी की डिग्रियां भेजी गई थीं जिनका सत्यापन होना था। विश्वविद्यालय में जब इन सभी डिग्री की जांच करायी तो यह सभी फर्जी निकलीं। बताया गया है कि एलएलबी की आठ एवं बीएएलबी की पांच डिग्रियां जांच में फर्जी मिली हैं। यह सभी डिग्रियां वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2023 तक की हैं। साथ ही यह सभी एडिड कालेजों की हैं। विश्वविद्यालय ने इन सभी की जांच करने के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है बताया गया है कि इन डिग्रियों पर रोल नंबर से लेकर अंक तक सभी फर्जी मिले हैं।