म.प्र.के कई जिले कोहरे में डूबे

म.प्र.के कई जिले कोहरे में डूबे

भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. के मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है । पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है वहीं सोमवार को सुबह से भोपाल समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा उसके बाद मौसम साफ होगा।  दमोह में सबसे ज्यादा 7 मिमी पानी गिर गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। इस बीच गुना, दमेाह, रीवा और सीधी और उमरिया में कोल्ड डे रहा। उमरिया में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने एक दिन के लिए कक्षा पहली से 8वीं तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है ।

सम्बंधित ख़बरें