यूपीपीएससी: अब एक शिफ्ट में होगा प्री एग्जाम
प्रयागराज (महामीडिया): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों की मांगें मान ली हैं. अब UPPSC प्री एग्जाम एक ही शिफ्ट में होगा. प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच यह निर्णय लिया गया है।
इस मामले में सीएम योगी ने छात्रों की मांग पर संज्ञान लिया था और आयोग को छात्रों के साथ संवाद करने और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए थे।
यूपी लोकसेवा आयोग ने कहा कि पीसीएस की परीक्षा एक दिन में एक शिफ्ट में होगी. वहीं समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर आगे फैसला किया जाएगा।
आयोग ने एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है. यह समिति तय करेगी कि समीक्षा अधिकारियों और सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती परीक्षा को कैसे आयोजित किया जा सकता है. समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।