हम सबको एक रहना है, बंटना नहीं है: मोदी
संभाजी नगर (महामीडिया): महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला संभाजी महाराज को मानने वाले देशभक्तों और औरंगजेब का गुणगान करने वालों के बीच है. साथ ही कहा कि कुछ लोग संभाजी महाराज के हत्यारे में अपना मसीहा देखते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको एक रहना है, बंटना नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, सरकार बनाने के लिए विकास पर नहीं, बंटवारे पर भरोसा करती है।
उन्होंने कहा, "पूरा महाराष्ट्र जानता है कि छत्रपति संभाजी नगर को यह नाम देने की मांग बालासाहेब ठाकरे ने उठाई थी. अघाड़ी सरकार की 2.5 साल सत्ता रही, लेकिन कांग्रेस के दबाव में इन लोगों की हिम्मत नहीं हुई, जबकि महायुति सरकार ने आते ही इस शहर का नाम छत्रपति संभाजी नगर किया. हमने आपकी इच्छा को पूरा किया, हमने बालासाहेब ठाकरे की इच्छा को पूरा किया। "
प्रधानमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद को छत्रपति संभाजीनगर बनाने पर सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस और एमवीए को हुई. उन्होंने कहा, ‘‘इनके पाले-पोसे हुए लोग इस फैसले को पलटने के लिए अदालत तक चले गए। ''