सब्जी और फलवालों के निःशुल्क लाइसेंस बनेंगे

सब्जी और फलवालों के निःशुल्क लाइसेंस बनेंगे

भोपाल [  महामीडिया ] मध्य प्रदेश में अब फल, सब्जी और खाद्य पदार्थ बेचने वालों का पंजीयन निशुल्क होगा। केंद्र सरकार ने सब्जी-फल या खाने की अन्य सामग्री घूमकर बेचने वालों को बड़ी राहत दी है।अब वह खाद्य मानक प्राधिकरण में पांच वर्ष के लिए अपना पंजीयन निःशुल्क करा सकेंगे। प्रतिवर्ष सौ रुपये निर्धारित पांच वर्ष का पंजीयन शुल्क 500 रुपये अब उनसे नहीं लिया जाएगा। उन्हें दूसरा लाभ यह होगा कि पंजीयन नहीं होने के कारण लगने वाले अर्थदंड व अन्य कार्रवाई से वे बच सकेंगे। पंजीयन नहीं होने पर एडीएम द्वारा पांच हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक अर्थदंड लगाया जाता है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें