सीएनजी की सस्ती गैस आपूर्ति में कटौती

सीएनजी की सस्ती गैस आपूर्ति में कटौती

मुंबई [ महामीडिया] सरकार ने वाहनों को सीएनजी की बिक्री करने वाली शहरी गैस वितरण कंपनियों को सस्ती गैस की आपूर्ति में पांचवें हिस्से तक की कटौती कर दी है। इससे महंगे आयातित ईंधन पर उनकी निर्भरता बढ़ जाएगी। सस्ती गैस में आई कमी की भरपाई के लिए कंपनियों को महंगी आयातित गैस खरीदनी होगी जिससे उनके द्वारा आपूर्ति की जाने वाली सीएनजी की कीमतें बढ़ सकती हैं। 

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और महानगर गैस लिमिटेड ने बताया है कि "घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की आपूर्ति, जो आयातित कीमत की आधी कीमत पर उपलब्ध थी, में कटौती कर दी गई है।"

सम्बंधित ख़बरें