म.प्र. की महिला माउंट विंसन पर जाएगी
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. की 55 वर्षीय ज्योति रात्रे जिन्होंने इस साल 19 मई 2024 को माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की थी। वह अब 14 दिसंबर को अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट विन्सन जिसकी ऊंचाई (4892 मीटर) को फतह करने रवाना होंगी।