वक्फ कानून लागू नहीं होने देंगे: ममता बनर्जी

वक्फ कानून लागू नहीं होने देंगे: ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद (महामीडिया):  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से शांति की अपील की।

इस दौरान ​​उन्होंने कहा कि "याद रखिए, जिस कानून के खिलाफ बहुत से लोग आंदोलन कर रहे हैं, वह हमने नहीं बनाया है. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है. इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए." ममता बनर्जी यह भी स्पष्ट कर चुकी हैं कि राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं होगा. उनका कहना है कि इस कानून पर केंद्र सरकार से जवाब मांगना चाहिए। 

उन्होंने लिखा, 'हमने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है- हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा, तो फिर दंगा किस बात को लेकर है?'

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुर्शिदाबाद में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वक्फ कानून को केंद्र ने बनाया है और इसका जवाब केंद्र से मांगनी चाहिए. पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुटी से 70 और समसेरगंज से 41 लोगों को हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।" मुर्शिदाबाद में सबसे खराब स्थिति रही, जहां प्रतिबंध लागू की गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। 

सम्बंधित ख़बरें